बिज़नेस (Business)

Gold-Silver Prices: शादी-ब्याह के लिए कर लें खरीदारी, 11 हजार रुपये सस्ता सोना: चांदी के भी गिरे दाम

नई दिल्ली। (Gold-Silver Prices) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में सोने-चांदी में कारोबार शुरु हो गया है।  जहां तक सोने की कीमतों के बारे में कहा जाय तो रिकॉर्ड लेवल से अबतक सोने की कीमतों में 11000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी भी करीब 11 हजार रुपये सस्ती हो गई है।

(Gold-Silver Prices)  आपको बता दें सोने के भाव 11 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। अगस्त में गोल्ड 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा था। अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो सोना करीब 6 हजार रुपये तक गिर चुका है।

(Gold-Silver Prices)  24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम की कीमत 48160 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में 46120 रुपये, मुंबई में 44,830 और कोलकाता में 46940 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति की बैठक के नतीजे के नतीजे से पहले सोने की कीमतें आज 1,732.32 डॉलर प्रति औंस थीं। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 26.20 डॉलर के स्तर पर हो रहा था।

Related Articles

Back to top button