छत्तीसगढ़
Death of joint director: जहर सेवन से हुई थी ज्वाइंट डायरेक्टर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, नागपुर के लॉज में मिला था शव

रायपुर। (Death of joint director) ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव की मौत जहर सेवन से हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
पुलिस द्वारा होटल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है। (Death of joint director)लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई है।
(Death of joint director)गौरतलब है कि 2 दिन से लापता ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव का शव नागपुर के एक लॉज में कल मिला था। बुधवार शाम को बर्डी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट स्थित पूजा लॉज के कमरा नंबर-104 में शव मिला। सुबह साढ़े 10 बजे से कमरे का दरवाजा नहीं खुला था। न ही किसी तरह की कोई आवाज ही आई थी। इसके बाद लॉज प्रबंधक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।