बीजापुर

Bijapur: समारोह में शामिल होने गए थे गढ़चिरौली, नदी पार करते वक्त हादसा, मचा कोहराम

बीजापुर। (Bijapur) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र की ओर से मट्टीमरका गांव के पास इंद्रावती नदी पार कर रहे दो लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गुरलापेटा गांव के सात-आठ लोग किसी समारोह में शामिल होने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Bijapur)जिले के देसूलपेटा गए थे।

(Bijapur)वह वहां से कल सुबह करीब दस बजे लौट रहे थे। कुछ लोग नाव में बैठ गए, जबकि गुरलापेटा गांव के गणपत राव बुनकर (42) और गोपाल तामड़ी (53) नदी को तैरकर पार करने लगे।

इसी दौरान अचानक पानी का बहाव बढ़ने से वे डूब गए। दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। मृतकों का पोस्टमार्टम भोपालपट्नम में किया गया।

Related Articles

Back to top button