छत्तीसगढ़

Rajnandgaon: प्रदूषण फैला रही राइस मिल, खोले जाने से नाराज करणीसेना, कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के डोगरगांव क्षेत्र के एक राईस मिल के धुए से वातावरण प्रदुषित हो रहा था। जिससे गुस्साएं लोगो ने विगत दिनो चक्का जाम कर राईस मिल को बंद करने आन्दोलन किये थे।

इस दौरान एसडीएम के आदेश पर राईस मिल को बंद कर दिया था। लेकिन दो दिनों बाद राईस मिल को पुनः चालू कर दिया है। (Rajnandgaon) जिससे नाराज क्षेत्र की जनता एव करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या मे नारे बाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर राईस मिल को बंद करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यमा से करणी सेना ने कहा कि राईस मिल के निकलने वाली धुए से वातावरण दूषित हो रहा है ।

(Rajnandgaon) मामले को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ता कलेक्टर गेट मे खडे होकर जमकर नारे बाजी की है। इस दौरान पुलिस  आन्दोलनकारियों को गेट पर रोक दिया। लेकिन पांच सदस्यों की करणीसेना की टीम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। और राईस मिल बंद करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर उन्होने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

Related Articles

Back to top button