Dhamtari: पैरावट में मिला जला कंकाल, ग्रामीणों ने जताई ये आशंका……’कही ये कंकाल उसी का तो नहीं’

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथबंद में जले हुए पैरावट में कंकाल मिलने का मामला सामने आया है.वही गांव में कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई है.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और कंकाल को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा.
ग्राम फुसेरा का एक चरवाहा बीते दिनों से गायब है जो कि अभी तक घर नही लौटा है. जिसको लेकर ग्रामीण आशंका जता रहे है कि ये कंकाल उसी का तो नही है.
(Dhamtari)कुरूद एसडीओपी सारिका वैद्य ने बताया की ग्राम हथबन्द में कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर तस्दीक की गई है. जहाँ पुलिस साक्ष्य ढूंढने में लगी हुई है .
साथ ही साथ अभी स्पष्ट नही हो पाया है कि कंकाल इंसान का है कि जानवर का फिलहाल कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है फरेंसिक रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट की जाएगी.