Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Uncategorized

Congress ने कहा- बृजमोहन अग्रवाल को रमन सिंह की प्रतिद्वंदिता में तथ्यहीन बयानबाजी की लगी है लत

रायपुर।(Congress) पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा धान नीलामी और पेट्रोल-डीजल पर दिए गए बयानों को कांग्रेस ने तथ्यहीन और गलत बताया है।

 (Congress)प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह की प्रतिद्वंदिता में बृजमोहन अग्रवाल गलत और आधारहीन आरोप लगा कर (Congress)सुर्खियों में बने रहने की जुगत में लगे रहते है। छत्तीसगढ़ सरकार को कंगाल सरकार कहने के लिए बृजमोहन छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे।

 प्रचुर वन खनिज समृद्ध जल, जंगल, जमीन वाले राज्य जिसकी धरा में कोयला, आयरन और लाइम स्टोन बाक्साइड, हीरा जैसे सम्पदा भरी हई है ऐसे समृद्ध राज्य को कंगाल कहना छत्तीसगढ़ का अपमान है। यदि बृजमोहन के निगाह में छत्तीसगढ़ कंगाल राज्य है तो इसे कंगाल बनाने का पाप भी बृजमोहन और उनकी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मत्थे जाएगा। 15 साल के कुशासन में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी कर भाजपा ने राज्य के खजाने पर 52,000 करोड़ का कर्जा लाद दिया था।

न किसानों का एक रू. कर्ज माफ किया था, न 2100 में धान खरीदी का वायदा पूरा किया था, न किसानों को बोनस दिया, फिर भी भाजपा सरकार ने क्यो कर्ज लिया था? कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले वर्ष के शेष धान को खुले बाजार में नीलामी करने में बृजमोहन अग्रवाल को आपत्ति है लेकिन केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ से 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सिफारिश करने का साहस उनके सहित किसी भाजपा नेता में नही है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने राज्य के किसानों से किये गए वायदे के अनुसार 91 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी किया है। भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के दबाव में सेंट्रल पुल के लिए लेने वाले चावल के कोटे में 60 लाख मीट्रिक टन लेने का वायदा कर मुकर गई। राज्य सरकार ने धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांगी तो उसमें भी केंद्र सरकार ने एफसीआई के द्वारा खरीदे गए चावल से ही एथेनॉल बनाने की अनुमति दिया है। भाजपा की केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य सरकार की धान खरीदी व्यवस्था में असहयोग कर रही। ऐसे में राज्य सरकार किसानों से खरीदे गए धान का बेहतर प्रबंधन करने के लिए खुले बाजार में नीलामी की संभावना के उपाय कर रही तो इसमें भी भाजपा को पीड़ा हो रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार पर आरोप लगाने की हड़बड़ी में बिना पूरी जानकारी लिए बृजमोहन अग्रवाल बयान दे रहे। वे झूठा दावा कर रहे कि मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ से डीजल 9 रू. सस्ता है जबकि हकीकत यह है कि मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल दोनों छत्तीसगढ़ से महंगा है। मध्यप्रदेश में डीजल 87.88 रू. है, छत्तीसगढ़ में डीजल 86.34 रू. है। पेट्रोल मध्यप्रदेश में 97.27 रू. है छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 87.82 रू. है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल

Related Articles

Back to top button