धमतरी
Dhamtari: नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची पुलिस

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में नक्सलियो ने घोरागाव के जंगल मे एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना से पूरे इलाके मे दहशत का माहौल है. वही लंबे समय के बाद नक्सलियो ने कोई घटना को अंजाम दिया है. (Dhamtari) मामला नगरी थाना ईलाके के घोरा गांव का है.
(Dhamtari) जहां नक्सली सत्यम गावड़े ने सुबह करीब 4 बजे ग्रामीण को जान से मार दिया. मृतक का नाम अमरदीप है. घटना की खबर लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची है.