कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: 12 सालों से कर रहा था काम, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 35 लाख की ठगी…अब आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवाशीष विस्वास@कांकेर। (Kanker) मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम से 35 लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी को पखांजूर पुलिस ने पिछले कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही 30 लाख रुपए आरोपियों तक पहुंचाने वाले आरोपी को भी आज पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(Kanker)मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी हवाला कारोबारी है। जो कमीशन लेकर लोगों के नगदी करोड़ो रुपये अवैधानिक तरीके से नकदी रकम ट्रांसफर करने का काम गोपनीय तरीके से करता था।(Kanker) आरोपी यह काम पिछले 12 वर्षों से करता है। थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी जतिन प्रजापति निवासी गुजरात को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।