Chhattisgarh
		
	
	
Chhattisgarh: असम दौरे से लेकर टीआरपी चोरी मामले तक बोले सीएम, दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री असम रवाना
 
						रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम भूपेश बघेल ने असम दौरे से पहले कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हे प्रभारी बनाया है। असम में पार्टी संगठन को मजबूत करने काम करेंगे। (Chhattisgarh)कामाख्या देवी में पूजा कर खुशहाली की कामना करेंगे।
(Chhattisgarh)मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीआरपी चोरी मामले में अर्णव गोस्वामी की व्हाट्सएप्प चैट लीक मामले में गंभीर सवाल उठाए। देश की सुरक्षा के लिये बहुत खतरनाक है। सीएम ने रक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में जांच की मांग की।
 
				




