क्राईम

Crime: 9 दरिंदों ने 13 साल की बच्ची के साथ 3 दिन तक किया रेप, कहानी सुनकर कांप उठी पुलिस

भोपाल। (Crime) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। 9 लोगों ने 13 साल की बच्ची से रेप किया। 3 दिन तक इन दरिदों ने बच्ची केसाथ लगातार रेप किया। जिन लोगों से बच्ची ने मदद मांगी उसने भी उसका फायदा उठाया। (Crime) जब बच्ची अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सभी बात बताई, तो पुलिस भी कांप उठी। (Crime)  पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

National: चीनी नागरिकों का खेल हुआ खत्म, ईडी ने कार्रवाई करते हुए 2 को किया गिरफ्तार, सरकार को लगा चुके है करोड़ो का चूना

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दो लोगों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद फिर बाकियों ने बारी-बारी से उसे अपने हवस का शिकार बनाया। बच्ची ने जिन लोगों से भी मदद मांगी, सबने ने फायदा उठाया। परिजनों के साथ थाने पहुंची बच्ची ने पुलिस के सामने सभी बातें बताई, तो सुनकर पुलिस भी कांप गई। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग अपने पिता के साथ जबलपुर में रहती थी। जो कि सरकारी नौकरी करते थे। पीड़िता 9 वीं क्लास की छात्रा है। लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई हुई थी। 11 बच्चे के करीब किशोरी सब्जी मंडी गई। इस बीच बच्ची की मुलाकात दो युवकों से हुई। किशोरी को बहलाफुसलाकर उससे मोबाइल नंबर लिया। बाइक पर घुमाने की बात कहकर ले गए।  

जंगल में नाबालिग से किया रेप

दोनों आरोपी बच्ची को शहर से लगे भरौला-छटन के जंगल लेकर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने डरा-धमकाकर बच्ची के साथ रेप किया। फिर एनएच 43 किनारे पर मौजूद ढाबे पर लेकर पहुचे। रात में उसे वहीं बांध कर रखा। ढाबे पर आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी और उसके साथी मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने रेप किया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोनों आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले जाकर रेप किया।

ट्रक चालक ने भी किया रेप

पुलिस के मुताबिक, रेप के दूसरे दिन 12 जनवरी की सुबह बच्ची ने आरोपियों से बड़े पापा के पास कटनी भेजने के लिए गिड़गिड़ायी। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में भेज दिया। ट्रक चालक ने भी रास्ते में मासूम के साथ रेप किया।

टोल नाके के पास छोड़कर हुआ फरार

इसके बाद ट्रक ड्राइवर उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़कर चला गया। इसके बाद बच्ची ने उमरिया अपने घर आने के लिए ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। उस ट्रक चालक ने भी बच्ची के साथ रेप किया और फिर उमरिया के पास छोड़कर फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button