Uncategorized

Ambikapur: खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री लेंगे विभागीय बैठक, पीडीएस व धान खरीदी पर करेंगे चर्चा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) कल छत्तीसगढ़ के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री  अमरजीत भगत सरगुजा जिले के दौरे पर विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।

(Ambikapur) यह बैठक सरगुजा जिला पंचायत में होगी जहाँ जिले के विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पीडीएस और धान खरीदी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Koreya: पूर्व अपर कलेक्टर गिरफ्तार, आदिवासी महिला की जमीन गैर आदिवासी को बेचने का आरोप, एसपी ने की कार्रवाई

(Ambikapur) गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत धनराशि दिये जाने के विरोध में केंद्रीय पूल में धान का कोटा कम कर दिया है। बैठक में इस विषय पर समाधान की दिशा में चर्चा किये जाने की संभावना है।

साथ ही पीडीएस के तहत वितरण कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। एफसीआई द्वारा उपार्जित धान का एक हिस्सा पीडीएस की ज़रूरतें पूरी करने के लिये इस्तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Back to top button