देश - विदेश
Congress महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेता पुलिस हिरासत में, मार्च की नहीं मिली इजाजत, सिर्फ तीन नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने की इजाजत

नई दिल्ली। (Congress) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। वही कांग्रेस को मार्च के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं दी।
सिर्फ तीन नेता राष्ट्रपति से मिल सकते हैं। (Congress) मार्च के मद्देनजर आज सुबह प्रियंका गांधी के साथ राहुल पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों से मुलाकात की।
(Congress) दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, तीन नेताओं को राष्ट्रपति भवन जाने की अनुमति दी गई है।