धमतरी

Dhamtari: इस व्यक्ति ने छोड़ दी थी परिवार से मिलने की उम्मीद, मगर धमतरी पुलिस ने कर दिया सपना पूरा, अब हो रही जमकर तारीफ

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) पुलिस ने उस गाने को चरितार्थ कर दिखाया है जिसके बोल’दिल सुन रहा है दिल की जुबाँ …जैसे है’. धमतरी पेट्रोलिंग पुलिस रोज की तरह है शहर के हर इलाकों को चेक कर रही थी। शांति व्यवस्था क़ायम रहे. इसी दौरान उन्हें एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास मिला। जिसे हिंदी नहीं आती थी। पेट्रोलिंग पुलिस ने उसकी दिल की आवाज़ जरूर सुन ली ।

 (Dhamtari) पुलिस को ये तो समझ आ गया कि उसे हिंदी बोलना नहीं आता पर कुछ् कुछ हिंदी समझ आती है तो उन्होंने उससे सबसे पहले कुछ खाने को दिया। उसे ले जा कर नहलाया धुलाया। (Dhamtari) उसके बाद हेयर कटिंग, सेविंग कर खाना खिलाया। फिर मेडिकल टेस्ट कराया। उसके परीजनो से वीडियो कॉलिंग कर बात कराई गई। ये सब उस व्यक्ति के लिए शायद सपना रहा हो। विजयनगरम ने कहा कि धमतरी उसने तो उम्मीद भी छोड़ दी होगी कि वो कभी अपने घर जा पायेगा।

National: आप रहे सावधान! कोरोना के बाद इस रहस्यमयी बीमारी ने दी दस्तक, अस्पतालों में बढ़े मरीज, चिंता में केंद्र सरकार

पर धमतरी पुलिस ने ये काम कर दिखाया। उसके परिजन आकर उसे ले गए। उन्होंने पेट्रोलिंग पुलिस को धन्यावाद स्वरुप कुछ देना चाहा। मगर धर्म और कर्म के लिए हमेशा पह्चाने जाने वाली धमतरी पुलिस ने उसे लेने से साफ मना कर दिया। बाहर से आए उनके परिजनों को भी खाना खिलाया। उसके बाद उस व्यक्ति को खुद ही उपहार देकर बड़े आदर पूर्वक विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button