Uncategorized
Kanker: जवान ने की खुदकुशी, नहीं थम रहा आत्महत्या का सिलसिला, इस हालत में मिला शव

कांकेर। (Kanker) जिले के कोयलीबेड़ा कैंप में बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जवान ने आत्महत्या की क्यों कि है इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और जवान के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Kanker)मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान स्वराज पीएल केरल के वायानाड जिले का रहने वाला है। वह BSF जांच के बाद आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।
(Kanker)बता दें कि छत्तीसगढ़ में जवानों की आत्महत्या का मामला नया नहीं है. हाल ही में बीजापुर जिले से भी ऐसी खबरें आ चुकी है. मानसिक तनाव में आकर जवान इस प्रकार का कदम उठाते रहे हैं.
Accident: काम पर जा रहे थे बाइक सवार, मगर बीच रास्ते हादसे में गई जान, पढ़िए