Protest: अब रोजगार सहायकों ने खोला मोर्चा?…जानिए इसके पीछे की वजह
मनीष@बिलासपुर। (Protest) छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया है। बिलासपुर के नेहरू चौक में इनके विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, इनकी मांग है कि, मनरेगा ग्राम रोजगार सहायकों को उनके मानदेय का भुगतान समय पर हो और एकमुश्त भुगतान दिया जाए।
(Protest) इस बीच बिलासपुर जिला ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष अशोक राव मराठा ने बताया कि, सरकार ने अपने मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) में यह वादा किया था कि, रोजगार सहायकों को उनका हक मिलेगा,
Raipur: माकपा ने बंद का किया समर्थन, कल उतरेंगे सड़कों पर, कराएंगे दुकानों को बंद
(Protest) लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें अन्यथा उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करना होगा, हालांकि उनके प्रदर्शन के अलग-अलग कड़ी में पहले चरण में प्रदेश स्तर और अब जिला स्तर के प्रदर्शन का दौर चल रहा है।