गरियाबंद

Gariyaband: देवभोग दौरे पर आखिर क्यों कलेक्टर ने जताई नाराजगी, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) देवभोग दौरे पर आए जिले के कलक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देवभोग खरीदी केंद्र में स्टम्पिंग के साथ ही धान की तोलाई और टोकन के संबंध में पूरी जानकारी ली,इस दौरान कलेक्टर ने देवभोग खरीदी केंद्र में मक्का खरीदी को लेकर प्रबंधक से जानकारी ली,जिस पर प्रबंधक ने अभी तक मक्का नही खरीदे जाने की बात कही,जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन मक्के का उचित दाम देकर उसे खरीद रही है,ऐसे में किसान ओने पौने दाम पर मक्का बाहर बेच रहे है,और शासन की योजनाओं से वे जुड़ नही पा रहे है,उन्होंने एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो को निर्देशित करते हुए कहा कि मक्का की खरीदी तुरंत शुरू करवाया जाए,

Bijapur: मिलिशिया प्लाटून सेक्शन का कमांडर ढेर, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच, कई माओवादी घटना में शामिल था मृतक नक्सली, एसपी ने की पुष्टि

उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि सभी समितियों से मक्का खरीदी के संबंध में जानकारी लेकर खरीदी शुरू करवाने के लिए निर्देशित किया,वही देवभोग और लाटापारा खरीदी केंद्र में रकबा समर्पण नही किये जाने को लेकर उन्होंने खरीदी केंद्र के जिम्मेदारों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द ही समर्पण के कार्य को लेकर ध्यान नही दिया गया,तो जिम्मेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहे,

Balod: गोधन न्याय योजना बनी वरदान, गोपालक ने गोबर बेचकर कमाए इतने लाख रुपए, खरीदा गाय

(Gariyaband) इसी के साथ ही गोहरापदर खरीदी केंद्र में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीईओ मनहर लाल मंडावी को निर्देशित किया कि जल्द ही चुबतरे का निर्माण किया जाए,इसी के साथ ही गोहरापदर खरीदी केंद्र में कुछ किसानों द्वारा कलेक्टर को अवगत करवाया गया कि उनके धान में नमी नही होने की बात कहते हुए सुबह से धान का तोल नही किया गया है,जिस पर कलेक्टर ने खरीदी प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली,जिस पर खरीदी प्रभारी ने उन्हें अवगत करवाया की नमी की मात्रा तय मानक से कम होने के कारण इस तरह की परेसानी आ रही है,

गिरदावरी में कट गया 9 एकड़

(Gariyaband) धान बेचने गोहरापदर खरीदी केंद्र पहुँचे अमरसिंह ने कलक्टर को बताया कि वे हर साल अपने 9 एकड़ के जमीन पर धान बेचते थे,लेकिन इस साल उनके 9 एकड़ के धान की फसल लगी जमीन को गिरदावरी के दौरान काट दिया गया,वही समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि किसान की समस्या सुनकर जल्द से जल्द उचित कदम उठाया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button