बिलासपुर में सराफा व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात एक सराफा व्यापारी किशोर कुमार के साथ 90 लाख रुपए और कीमती जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी अंबिकापुर से रायपुर लौट रहे थे और रॉयल ट्रेवल्स की बस में सफर कर रहे थे। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार, किशोर कुमार अंबिकापुर व्यापार के सिलसिले में गए थे। वापसी के दौरान उन्हें बस में बैठे तीन-चार संदिग्ध युवकों ने नींद का फायदा उठाकर बैग चुरा लिया। व्यापारी ने जैसे ही रायपुर पहुंचकर बैग की कमी देखी, उन्होंने बस के CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज में स्पष्ट हुआ कि आरोपी अंबिकापुर से ही उनके पीछे बस में चढ़े थे और रतनपुर स्टॉपेज में उतर गए।
व्यापारी ने तुरंत रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत केस दर्ज कर बस स्टाफ, ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा बस में सफर करने वाले अन्य यात्रियों की सूची भी जुटाई जा रही है। पुलिस रतनपुर क्षेत्र और रास्ते में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय ने बताया कि यह चोरी किसी ऐसे संगठित गिरोह ने की हो सकती है, जो पहले से योजना बनाकर बस में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाता है। उन्होंने कहा कि आरोपी व्यापारी के पीछे वाले सीट में ही बैठे थे और नींद का फायदा उठाकर कैश और जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए।
इस घटना के बाद सराफा व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी पुलिस और प्रशासन से बसों में नियमित सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी युवकों की फुटेज हासिल कर तलाश शुरू कर दी है और उन्हें जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है।