ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

9 माह के मासूम को मां की गोद से छीनकर 7 लाख में बेचा, 5 गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग महिला थाना की बड़ी कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय बच्चे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 9 माह के मासूम को सुरक्षित बरामद कर मां को सौंप दिया है। इस मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार को बिहार के पटना से और एक महिला को पहले कोण्डागांव से पकड़ा गया था।

जानकारी के अनुसार, घटना 20 जून 2025 की है। पीड़िता को उसके रिश्तेदार संगनी बाई और संतोष पाल बहला-फुसलाकर दुर्ग से कोरगांव, जिला कोण्डागांव ले गए। इसके बाद उसे पटना के जगनपुरा स्थित किराए के मकान में रखा गया। 8 जुलाई को जब पीड़िता छत्तीसगढ़ लौट रही थी, तभी आरा से दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन में आरोपियों ने खाने का बहाना बनाकर बच्चे को जबरन गोद से छीन लिया और फरार हो गए।

पीड़िता किसी तरह दुर्ग लौटी और महिला थाना सेक्टर-6 भिलाई में शिकायत दर्ज कराई। 25 जुलाई को मामला दर्ज कर पुलिस ने दो टीम बनाई। पहली टीम ने संगनी बाई को कोरगांव से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी टीम ने पटना में छापेमारी कर संतोष पाल, प्रदीप कुमार, डॉ. बादल उर्फ मिथलेश और गौरी महतो को पकड़ा। इनके कब्जे से बच्चा भी बरामद किया गया।

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपियों ने मासूम को 7 लाख रुपये में बेचने की साजिश रची थी। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button