ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

विदेशी नागरिकों को वायरस भेजकर 200 डॉलर तक की वसूली, 9 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर लाखों की ठगी कर रहा था। आरोपी अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप में ईमेल के जरिए वायरस (बग) भेजते थे और फिर उसे हटाने के नाम पर उनसे 80 से 200 डॉलर तक वसूलते थे।

कॉल सेंटर से हो रही थी ठगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने भिलाई में एक मकान किराए पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया हुआ था। वहां से वे विदेशी नागरिकों को कॉल करके खुद को टेक्निकल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव बताते थे और वायरस हटाने के नाम पर ठगी करते थे।

9 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड दिल्ली का युवक

इस मामले में पुलिस ने 2 युवतियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड अर्जुन शर्मा है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह पहले वायरस भेजता था और फिर लोगों को फंसाकर कॉल सेंटर के जरिए ठगी करता था। डॉलर और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पीड़ितों से भुगतान लिया जाता था।

12 लाख की ठगी का हुआ खुलासा

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में ही आरोपियों द्वारा एक महीने में 12 लाख रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है। आरोपी विदेशी नागरिकों की ईमेल आईडी हैक कर उनसे तकनीकी सहायता के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे।

13 लाख का सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख से ज्यादा की सामग्री बरामद की है, जिसमें 2.55 लाख रुपए नकद, 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक स्कूटी, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके शिकार विदेश में और कितने लोग बने हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button