ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण, 25 हजार रुपए मिलेगा ईनाम

बीजापुर। गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच ही तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये नक्सली भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचे और हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया।

जिन 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, वे सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इसमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। ये आत्मसमर्पण तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा के तहत हुआ है। आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता भी दी गई है। गृहमंत्री के दौरे और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो नक्सलवाद के खिलाफ जारी संघर्ष का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button