व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर 85 हजार रुपए लूटे

दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार रात एक बुजुर्ग व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र की वकील कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी सुरेश भंडारी (65) की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 85 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, भंडारी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुरेश भंडारी रात करीब 10:45 बजे स्कूटी से अपनी दुकान से दिनभर की कमाई लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे काशीपुरी वकील कॉलोनी की अंधेरी और सुनसान गली में पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और अचानक मिर्ची डाल दी। मिर्ची की जलन से जब व्यापारी असहाय हो गए, तभी बदमाश बैग छीनकर भाग गए।
बैग में 85 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और दुकान की चाबियां रखी थीं। व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने दुकान से ही व्यापारी का पीछा किया था।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी मनीष बड़गुर्जर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी की गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय और रोष का माहौल है।