छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में आज मिले कोरोना के 82 नए केस , 2 मरीज की मौत

रायपुर।  प्रदेश में आज  कोरोना के 82 नए मरीज पाए गए  है।  वहीं 137 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  जबकि उपचार के दौरान 2 मरीज की मौत हो गई है।

प्रदेश में जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 7, राजनांदगांव से 1, बालोद से 1, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 15,  रायपुर से 13, धमतरी से 8, बलौदाबाजार से 1, गरियाबंद  से 1, बिलासपुर से 5,  कोरबा से 6, मुंगेली से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 6,  कोरिया से 4, बस्तर से 3, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा  से 1,  नारायणपुर से 6  नए मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 51  हजार 425 हो गई है , जिसमें से 831 एक्टिव मामला है।  वहीं 11 लाख 36 हजार 562 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14032  मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button