छत्तीसगढ़महासमुंद

तीनो गांवों के 80 लोग डायरिया से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग सतर्क, गांवों में कैम्प लगाकर कर रहा इलाज



मनीष सरवैया@महासमुंद. महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम कंचनपुर , केसरपुर एवं सागुनढाप मे उल्टी-दस्त (डायरिया) का प्रकोप चल रहा है । जिससे तीनो गांव के लगभग 80 लोग पीड़ित है । जिनका इलाज उप स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा मे चल रहा है । स्वास्थ्य विभाग गांवों में कैम्प लगाकर लोगो की जांच कर रहा है ।

बहरहाल स्थिति अभी नियंत्रण में हैं। डायरिया फैलने के कारणो पर जांच की गयी तो पानी की टंकी का साफ नहीं होना पाया गया । उसके बाद पीएचई विभाग के कर्मचारियों द्वारा पानी की जांच कर आवश्यक ट्रीटमेंट किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार डायरिया से एक महिला व एक बच्ची की मौत की भी बात सामने आ रही है ,पर स्वास्थ्य विभाग के जांच मे अभी तक ऐसा प्रमाण नही मिले है कि दोनो की मौत डायरिया से हुई है । इसी कडी मे कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने भी प्रभावित गांवो का दौरा किया और स्वास्थ्य अमले व पीएचई विभाग को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है । फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण मे है ।


Related Articles

Back to top button