
रायपुर। राजधानी में 8 साल की लापता बच्ची के शव मिलने वाले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक पड़ोस के ही 14 साल के नाबालिग किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि सड्डू के BSUP कॉलोनी से लगभग सप्ताहभर पहले घर के बाहर ही खेल रही 8 साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। पांच दिन बाद उसकी लाश कालोनी के पीछे झाड़ियों में मिली थी। पुलिस ने अब जाकर बच्ची की हत्या के मामले में 14 साल के नाबालिग पड़ोसी बच्चे को दुष्कर्म के बाद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा किया है।