छत्तीसगढ़जशपुर

तुबा के जंगलों से 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों को पकड़ने के लिए बाराती बनकर पहुंची थी पुलिस, निरीक्षक भी निलंबित

जशपुर। तुबा के घने जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर पुलिस ने कार्यवाही की है। छापा मारकर 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बाराती बनकर पहुंची, जुआरियों को शक न हो इसलिए वाहन में ”तुलसी संग रजनीश“ के नाम का पैम्पलेट चस्पा कर रखा था।

काफी दिनों से पुलिस जशपुर पुलिस को खबर मिल रही थी कि तुबा के घने जंगलों के बीच जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. वाहन में तुलसी संग रजनीश शादी का पैंम्पलेट लेकर जब पुलिस ने धावा बोला तो जुआरियों को यह समझ ही नहीं आया कि यह पुलिस है कि बाराती..दरअसल
घने जंगल की रेकी करने के बाद पुलिस आरोपियों के पास पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 1 लाख 21 हजार की राशि जब्त की गई है। साथ ही 6 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल और 52 ताश पत्ती पुलिस ने बरामद की है। आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसाबहार में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। लापरवाही बरतने वाले निरीक्षक रामसाय पैंकरा को भी निलंबित किया गया है। रेड कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम प्रदाय करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button