8 सक्रिय माओवादियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में माओवादियों के
पार्टी विलय दिवस के पहले दिन हिंसा छोड़कर 8 सक्रिय माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.08 लाख रूपये के ईनामी PPCM प्लाटून नम्बर 12 का कमाण्डर, 02 लाख की ईनामी प्लाटून नम्बर 02 की पार्टी सदस्या, 01 लाख के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष कुल 11.00 लाख के 03 ईनामी माओवादी सहित कुल 08 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण. आत्मसमर्पित नक्सली वर्ष 1994 से कई बड़ी घटनाओं आगजनी, मुठभेड़, हत्या, लूटपाट, आईडी ब्लास्ट, अपहरण और हत्या जैसे बड़ी घटनाओं में शामिल थे। कुछ नक्सलियों पर वारंट भी लंबित थे . वर्ष 2024 में अब तक 178 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 378 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर गंगालूर एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी एवं उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी के प्लाटून कमांडर(PPCM), पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 8 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।

Exit mobile version