छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

765 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: 36 लाख का लोन निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। नंदिनी थाना पुलिस ने भुइंया सॉफ्टवेयर हैकिंग और जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े बड़े घोटाले का खुलासा किया है। पुलिस ने जांच के बाद भिलाई सेक्टर-05 निवासी नंद किशोर साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक, नंदिनी शाखा से 36 लाख रुपये का लोन लिया और रकम अपनी निजी कंपनी में निवेश कर दी।

यह मामला नंदिनी नगर क्षेत्र के पटवारी हल्का नंबर 16 के अछोटी और मुरमुंदा गांव से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि आरोपी दिनू राम यादव और एस. राम बंजारे ने साजिश के तहत खसरा नंबरों में हेराफेरी कर नए नंबर बनाए और इन्हीं पर बैंक को धोखा देकर लोन लिया। रकम का बड़ा हिस्सा साहू के खाते में गया, जिसने 20 लाख रुपये अपनी कंपनी भिलाई–दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में डाल दिए।

पुलिस ने आरोपी को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस और 66(सी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि 765 एकड़ शासकीय और निजी जमीन का फर्जी बंटवारा कर रिकॉर्ड बदला गया। इसमें 52 बोगस खसरा नंबर बनाए गए और बाजार मूल्य करीब 500 करोड़ रुपये की जमीनों से छेड़छाड़ की गई।

प्राथमिक जांच में पाटन और अहिवारा के दो पटवारियों की आईडी से रिकॉर्ड में हेराफेरी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जमीन फर्जीवाड़े के तार रायपुर, कोरबा समेत अन्य जिलों से भी जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे और खुलासे की संभावना है।

Related Articles

Back to top button