ChhattisgarhStateNews

हाथी के हमले में 76 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, वन विभाग की चेतावनी नहीं मानी

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के भेलवा कोचनीडीह गांव में 76 वर्षीय बुजुर्ग सीबन राम की हाथी के हमले से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात की है जब सीबन राम जंगल के पास बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। 

वन विभाग ने इलाके में हाथियों की मौजूदगी को लेकर चेतावनी जारी की थी और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी थी। वनकर्मी सीबन राम के घर पहुंचे और उन्हें समझाया कि खतरा है, लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर जंगल वाले घर में ही रुकने का फैसला किया।

पत्नी समय पर चली गई थी सुरक्षित स्थान

सीबन राम की पत्नी सुकांति बाई विभाग की सलाह मानते हुए पहले ही जोरण्झरिया स्थित अपने दूसरे घर चली गई थीं। लेकिन सीबन राम वहीं रुके और जब रात करीब 10 बजे उन्हें हाथियों की आहट सुनाई दी तो वह घर छोड़कर भागने लगे। भागने के दौरान हाथी ने उनका पीछा कर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा किया और जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। विभाग ने लोगों से जंगल में न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button