
नितिन@रायगढ़। अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी फिर से चर्चा में हैं।
दरअसल बीते दिनों यूनिवर्सिटी में अध्यनरत छात्राओं का चौकाने वाला परीक्षा परिणाम सामने आया। जिसमें विश्वविद्यालय के 75 फ़ीसदी छात्र फेल हो गए। फेल हुए छात्र छात्राओं में कई होनहार भी शामिल है। जिनमें उक्त परीक्षा परिणाम को लेकर बेहद नाराजगी है। छात्र अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गए है। जिसके बाद इस गंभीर मामले में एनएसयूआई रायगढ़ ने दखल देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आज उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई सदस्यों का कहना था कि परीक्षा परिणाम के खिलाफ छात्रों में गहरा असंतोष है,ऐसा कतई संभव नहीं है कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल या पूरक हो जाएं। इस तरह का परीक्षा परिणाम प्रबंधन की लापरवाही दिखा रहा है। अतः हमारी मांग है कि बिना कोई शुल्क लिए पुनः संबंधित विषयों की कापी दुबारा जांच की जाए।
यूनिवर्सिटी भवन में डटा रहा पुलिस बल
प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल यूनिवर्सिटी भवन में डटा रहा। करीब दो घंटे के उग्र प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन और छात्र संगठन के सदस्यों के बीच बात बनी। जिसमें यह तय किया गया कि परीक्षा परिणाम की पुनः समीक्षा की जाएगी।
कुलपति से चर्चा के बाद आगे की कार्यवाही की बात
छात्रों की बाकी मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कुलपति से चर्चा के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही छात्रों को एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर बातचीत करने के लिए आगे आने को कहा। ताकि प्रतिनिधिमंडल के सामने उनकी सहमति से ही संबंधित विषय में अंतिम निर्णय लिया जा सके।





