ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गुजरात के यूनिटी मार्च में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के 72 युवा

रायपुर। देश की एकता अखंडता व संप्रभुता के संस्थापक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा सरदार 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशभर से चयनित 72 युवाओं की टोली शामिल होगी। इस टोली का नेतृत्व भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा करेंगे। ये टोली 23 नवंबर की दोपहर को रायपुर से नागपुर रवाना होगी। इस टोली को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव हरी झण्डी दिखाकर टोली को खेल अकादमी के लिए रवाना करेंगे। यात्रा प्रभारी टिकेश साहू एवं सह प्रभारी प्रणय पाण्डेय होंगे।

पीएम मोदी के साथ युवा करेंगे पैदल मार्च

भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने बताया, कि छत्तीसगढ़ से पहुचने वाले युवा नागपुर के केन्द्र को नर्मदा प्रवाह पहुंचेगे। यहां से यूनिटी मार्च की यात्रा 24 नवम्बर को नागपुर से बस द्वारा प्रारंभ होगी जो 25 नवम्बर को बैतूल, 26 नवम्बर को इंदौर और 27 नवम्बर को गोधरा से आनंद करमसद पहुँचेगी।

करमसद से एकतानगर तक युवा पदयात्रा में शामिल होते हुए 30 नवम्बर को स्टैच्यू ऑफ युनिटी का सामूहिक अवलोकन कर वापस रायपुर की ओर प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा में देश भर से दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी भी करमसद से एकता नगर में देश भर के युवाओं के साथ पैदल मार्च करेंगे।

Related Articles

Back to top button