पेंशन के लिए भटक रहे 70 साल के बुजुर्ग, 18 साल से नहीं हुआ भुगतान

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के अकलतरा में रहने वाला एक 70 वर्षीय बुजुर्ग भ्रष्ट अधिकारियों और लाचार सिस्टम के करण पिछले 18 सालों से अपनी पेंशन की राशि पाने दर दर की ठोंकरे खा रहा है। अपना हक पाने उसके द्वारा कई बार शिकायत की लेकिन हमेशा निराशा ही हाथ लगी।
18 सालों से काट रहा सरकारी दफ़्तर के चक्कर
यूं तो आपने सरकारी दफ्तरों में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारियों और लाचार सिस्टम के कई कारनामे सुने ही होंगे, लेकिन जांजगीर जिले में एक कारनामा ऐसा सामने निकलकर आया है। जिसे जानने के बाद आपका भी इस सरकारी सिस्टम से भरोसा उठ जाएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं 70 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग पुनीराम श्रीवास की। जिसने 25 साल तक रोजगार पंजीयन कार्यालय के सरकारी दफ्तर में पूरी ईमानदारी के साथ नौकरी की, लेकिन रिटायर के बाद इसे शासन के नियमानुसार पेंशन नहीं दिया जा रहा। अपनी पेशन की मांग को लेकर वो 18 वर्षों से सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा है। बावजूद इसके उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
पुनीराम ने नीचे से लेकर ऊपर तक लगाई गुहार
पेंशन संबंधी समस्या के समाधान के लिए पुनीराम ने नीचे से लेकर ऊपर तक गुहार लगाई। उसकी सुनने वाला कोई है। पुनीराम चाहता है,कि प्रशासन उसकी समस्या का समाधान करे ताकी उसकी बची-खुची जिंदगी आसानी से कट सके।