Corona का तांडव, IIM अहमदाबाद में 70 लोग मिले संक्रमित, इधर जेल में 40 महिलाएं संक्रमित

अहमदाबाद। (Corona) महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद आईआईएम में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. मेहुल आचार्या ने इसकी पुष्टि की है.
(Corona)पटियाला की नाभा ओपन जेल में बंद चालीस महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. कुल 47 कैदियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
(Corona)स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महिला वार्ड से रैंडम नमूने एकत्र किए गए थे, जिन कैदियों ने सकारात्मक परीक्षण किया, उन्हें राज्य में कोविड-पॉजिटिव रहने वालों के लिए एक समर्पित जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है.