ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नौकरी और एडमिशन के नाम पर 70 लाख की ठगी, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ स्थित एलबी नगर शासकीय कॉलेज के प्राचार्य राजेन्द्र ठाकुर और उनके दोस्त ओप्रकाश अग्रवाल के साथ बड़ी ठगी की घटना सामने आई है।

एक शातिर ठग ने प्राचार्य के बेटे और बेटी को कृषि विस्तार अधिकारी और नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति तथा रायपुर एम्स में एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी की शिकायत मिलने के बाद बसंतपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपी की पहचान राजनांदगांव की सिंधी कॉलोनी निवासी उत्तम गौतम टंडन के रूप में हुई है। आरोपी ने खुद को शिक्षक बताया और सरकारी तंत्र में ऊंची पहुंच होने का झांसा देकर राजेन्द्र ठाकुर से पहले उनके बेटे को कृषि विस्तार अधिकारी बनाने के लिए 14 लाख और बेटी को नायब तहसीलदार बनाने के लिए 21 लाख रुपये लिए। इस तरह प्राचार्य से कुल 35 लाख रुपये ऐंठे।

इसके अलावा प्राचार्य के मित्र ओप्रकाश अग्रवाल से भी उनके बच्चे के एम्स रायपुर में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई। आरोपी ने दावा किया कि उसके पास पद खाली हैं और वह 15 दिन में नौकरी या एडमिशन दिलवा देगा। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। यह घटना बताती है कि शिक्षा और नौकरी के नाम पर किस तरह लोग झांसे में आकर बड़ी रकम गंवा बैठते हैं।

Related Articles

Back to top button