छत्तीसगढ़धमतरी

आबकारी विभाग की कार्रवाई, 7 गांवों से 3 टन महुआ लाहन, 65 लीटर शराब और 51 पौव्वा देसी जब्त, एक महिला और पुरुष गिरफ्तार


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में आबकारी विभाग लंबे अरसे के बाद नींद से जागा है और जिले केे अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। 7 गांवो में की गई कार्रवाई में कुल 3 टन महुआ लाहन, 65 लीटर महुआ शराब और 51 पौव्वा देसी शराब जब्त किया गया। आबकारी टीम ने महुआ लाहन के जखीरे को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस पूरी कार्रवाई में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया गया है। ज्यादातर छापों में आबकारी टीम को देखकर अवैध शराब बनाने वाले मौके से भाग खड़े हुए,

आपको बता दे कि धमतरी में बड़ा वन क्षेत्र होने के कारण महुआ का उत्पादन भी ज्यादा होता है और महुआ शराब का अवैध धंधा भी जोरो से चलता है। बहरहाल आबकारी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button