StateNews

सड़क हादसे में 7 की मौत, क्रेन की मदद से निकाला पुलिस ने मृतको का शवं

 धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 11 बजे एक भीषण हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने पिकअप और कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार तीन और कार सवार चार लोगों समेत कुल 7 की मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार तीन लोग घायल हुए हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप के बीच फंस गए थे, जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला गया। कार में सवार सभी लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे, जो इंदौर में एक बैठक से लौट रहे थे। हादसे का कारण राँग साइड आ रहा टैंकर बताया जा रहा है।

टैंकर चालक ने पिकअप को टक्कर मारी, फिर कार को। पिकअप टैंकर के नीचे घुस गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल भेजा गया। टैंकर के चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।हादसे के बाद गाड़ियों में फंसे लोगों को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला गया। पिकअप वाहन नया था और बिना नंबर का था। 

हादसे में इन कार सवारों की गई जान

  • ब्रांच मैनेजर गिरधारी नंदलाल माखीजा (44), राम टेकरी, मंदसौर
  • अनिल सत्यनारायण व्यास (43), नामली, रतलाम
  •  विरम पिता प्रभुलाल धनगर, कोटडा बहादुर सितामउ, मंदसौर
  •  चेतन पिता दिलीप बाघरवाल, खानपुरा, प्रतापगढ़ रोड, मंदसौर

पिकअप सवार इनकी हुई मौत

  • बना उर्फ लालसिंह, निवासी मेघदूत गेट के पास, उज्जैन
  •  ड्राइवर अनूप हनुमानराम जाट पुनिया (23), जोधपुर
  •  जितेंद्र श्रीराम पुनिया, बड़लिया, जोधपुर

हादसे में ये हुए घायल

  • जगदीश पिता रामेश्वर बैरागी, (50), जोधपुर
  •  लिखमाराम पिता मांगीलाल, जोधपुर
  •  दीपक पिता दुर्गाराम जाट पुनिया (30)​​, ऊणी, जोधपुर​​​​​​

Related Articles

Back to top button