खदान धंसने से 7 लोगों की मौत, पुलिस और एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। जहां खदान धंसने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव गांव में हुई है जहां छुई खदान अचानक धंस गई। इस हादसे की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक हादसे के चपेट में आने से 12 से ज्यादा ग्रामीण उसमें फंस गए थे। सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर अभी भी कई और लोग फंसे हुए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक दो ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। वहीं कुछ और लोग फंसे हुए हैं।

Exit mobile version