बिजली गिरने से झारखंड-बिहार में 7 की मौत, जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड; 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं ने तबाही मचा दी है। झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बिहार के दरभंगा और बांका जिलों में तीन लोगों की जान गई और दो महिलाएं झुलस गईं। बिहार में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है, अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ। राजौरी में मिलिट्री कैंप की दीवार ढहने से तीन कारों को नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई तक कम बारिश की संभावना है, इसके बाद तेज बारिश की वापसी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 458 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है और अगले चार दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाढ़ से 40 गांवों का संपर्क कट गया है। वाराणसी में गंगा और वरुणा का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है लेकिन कई घाट अब भी डूबे हैं।

महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Exit mobile version