ChhattisgarhStateNews

बिलासपुर में 7 इंस्पेक्टर का तबादला, थानों और सुरक्षा व्यवस्था में हुआ बदलाव

बिलासपुर। जिले में प्रशासनिक कारणों से सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने 7 निरीक्षकों का तबादला किया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह और सब इंस्पेक्टर ऐश्वर्य मिश्रा को रक्षित केंद्र बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।

कोनी थाना प्रभारी किशोर केंवट को सिरगिट्टी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, चकरभाठा एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात निरीक्षक राहुल तिवारी को कोनी थाना का चार्ज सौंपा गया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस फेरबदल से जिले के थानों की कार्यप्रणाली, रक्षित केंद्र और एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव आया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कदम पुलिस व्यवस्था को और सशक्त एवं प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button