
रवि तिवारी@गरियाबंद. महानदी में नहाने के दौरान आज एक बड़ा हादसा हो गया.. दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए.. वहीं एक युवक एनीकेट में घंटों तक फंसा रहा.. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहकर काफी मशक्कत कर एनीकेट के बीच फंसे युवक को बाहर निकाल पायी..रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
गरियाबंद के राजिम से लगे पितयिबंद एनीकेट में नहाने गए युवक महानदी के तेज बहाव में बह गये आज सुबह 7 दोस्त पितयिबंद एनीकेट में नहाने गए थे.. इसी दौरान दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए और एक युवक एनीकेट के बीचों बीच फंस गया..वही 4 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और कई घंटों की जद्दोजहद के बाद बोट के जरिए एनीकेट में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.. प्रशासन की ओर से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी के तेज बहाव में बहे दो युवकों का अबतक कुछ पता नही चल पाया है।
महानदी में जलस्तर अधिक होने के कारण पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहिं पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू में देर होने के चलते ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा।बहरहाल एनीकेट के बीच में फंसे युवक को निकाल लिया गया है और नदी के तेज बहाव में बहे दो युवकों की खोज जारी है।