ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 5 की मौत, 2 घायल

रायपुर/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में भिलाई के दो दोस्त, कोरबा का एक ट्रांसपोर्टर अपनी मां के साथ और बालोद का एक ग्रामीण शामिल है।

डोंगरगढ़ में दो दोस्तों की मौत

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में सुबह 10 बजे पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर में भिलाई निवासी अमित साहनी और सचिन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

चित्रकूट में कोरबा ट्रांसपोर्टर और मां की जान गई

दूसरा हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास हुआ। कोरबा जिले के ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा (34) और उनकी मां की कार डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गई। अमन अपनी पत्नी-बच्चों से मिलने पंजाब जा रहे थे। उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हैं। अमन के पास 100 से अधिक ट्रकों का कोयला ट्रांसपोर्ट का कारोबार था।

बालोद में बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर

बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। किशुन साहू (62) की मौत हो गई, जबकि भैय्या राम सोरी (60) घायल हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज की है।

इन तीनों हादसों ने एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button