छत्तीसगढ़रायगढ़

राजेश विश्वास हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मृतक की पत्नि और उसके प्रेमी सहित दो अन्य लोगों को लिया हिरासत में..

नितिन@रायगढ़। जिले के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र बायसी कालोनी के रहने वाले 33 वर्षीय युवा राजेश विश्वास का शव 16 जनवरी 2023 को ही उसके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुई थी। जिसकी सूचना उसके अपने परिजनों के द्वारा थाना धरमजयगढ़ में दी गई थी। चूंकि मृतक के शरीर पर या कपड़ों पर किसी प्रकार के खून इत्यादि के निशान नहीं थे। इसलिए प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों द्वारा हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही थी। परंतु धरमजयगढ़ पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक के सीने में 6 बारीक निशान ृऑब्जर्व किए जो किसी सिरिंज या सूईनुमा वस्तु से होना प्रतीत हो रहा था।

मामले के संदिग्ध दिखने के कारण पीएम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई जिस दौरान जहां जहां निशान थे वहां के इंटरनल बॉडी पार्ट्स पर नुकसान होना दिखा विशेषकर हार्ट को चोट पहुंचने के कारण आंतरिक रक्तस्राव के कारण मृतक की मृत्यु होने की संभावना डॉक्टर्स द्वारा जताई गई । जिसके बाद थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अमित तिवारी ने रायगढ़ एस एस पी सदानंद कुमार और साइबर प्रभारी दीपक मिश्रा के निर्देश में मामले की सूक्ष्म जांच शुरू की।

इस क्रम में मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की भूमिका संदिग्ध लग रही थी। क्योंकि मोबाइल में काफी डिलीटेड डाटा दिख रहा था। जिसे रिकवर करने के बाद घटना दिनांक के दौरान मिली गतिविधियों ने शक को और पुख्ता किया गया। जिसके बाद प्रिया से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात को स्वीकारते हुए घटना के विषय में जो बताया वो हैरान कर देने वाला था । प्रिया और उसका पति राजेश कई महीने पहले पति राजेश के लीवर संबंधी समस्या के चलते मोवा रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल जा थे। जहां राजेश लगभग एक माह तक एडमिट रहा। वहीं उसकी पत्नी प्रिया और ट्रॉमा के स्टाफ नर्स फिरीज यादव उर्फ कृष से दोस्ती हो गई जो बाद में अनैतिक संबंध में बदल गई। फिरिज यादव खौड़ को डॉक्टर होना बताकर सोशल मिडिया में पोस्ट डालता रहा है वह फर्जी झोलाछाप क्लिनिक भी लोधीपारा क्षेत्र में संचालित करता है।

प्रिया ने पुलिस को बताया कि फीरिज उसका हमदर्द है जब भी उसका पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता। वह अपने दोस्त फिरिज से बात करके उसे बताती थी। वहीं प्रिया की बेस्ट फ्रेंड पड़ोस की पायल विश्वास को भी फिरीज यादव से प्रिया के माध्यम से जुड़ने के बाद बातचीत होने लगी थी । प्रिया और पायल ने तय करके फिरिज से बात की और अपने एक अन्य दोस्त शेख मुईन खान निवासी धरमजयगढ़ को भी सारी बात समझाकर एनेस्थीसिया के ओवरडोज के जरिए राजेश की हत्या कर दी।

इसके लिए फिरीज को धर्मजयगढ़ आकर रुकने की व्यवस्था करने पायल ने कुछ पैसे नगद और फोन पे के जरिए मुईन को दिए थे। जिसने स्वयं के स्थानीय होने का फायदा उठाते हुए धरमजयगढ़ के होटल सी एम पार्क में अपनी आई डी से फर्जी गेस्ट के नाम से रूम बुक किया था। वहीं फिरीज यादव उर्फ कृष बस से 14 जनवरी को रात में धरमजयगढ़ पहुंचा और मुईन ने उसे होटल में रुकवाया बाद में व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करते हुए चारों ने 15 तारीख की रात तक राजेश जब शराब पीकर सो गया। फिर तीनो ने फिरीज को राजेश विश्वास के घर बुलाया। पायल ने बाहर रेकी की तो प्रिया ने राजेश के पैरों को पकड़ा और मुईन ने हाथों को और झोलाछाप डॉक्टर फिरीज ने दवाइयों के वाइल को राजेश के सीने में तीन जगहों पर इंजेक्ट कर दिया। राजेश की मृत्यु सुनिश्चित करने के लिए ओवरडोज बढ़ाने फिरिज ने राजेश के सीने में दुबारा तीन बार और इंजेक्ट किया । जिसके बाद राजेश का शरीर शिथिल पड़ गया और 15 मिनट के इंतजार के बाद फिरिज उर्फ कृष ने राजेश की नब्ज चेक कर उसके मरने की पुष्टि की। जिसके बाद सभी वापस चले गए।

Related Articles

Back to top button