बेमेतरा
Corona का कहर, 677 एक्टिव केस, साजा के अलावा 4 नगर पंचायत क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 677 पहुंच चुकी है। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने साजा क्षेत्र के चारों नगर पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिनमें नगर पंचायत साजा, देवकर, थानखमरिया और परपोड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। (Corona) अति आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकाने बंद रहेंगी। (Corona) लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगेगी। एसडीएम को पूरे इलाके को सील करने के निर्देश दिये हैं।