छत्तीसगढ़रायपुर

एसी फटने से दो लोगों की मौत, अचानक हुए धमाके से हैरान हो गए लोग, कई घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में देर शाम एक मकान में एसी फटने से 2 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। घटना देवेंद्र नगर इलाके के सेक्टर-1 की है।

जानकारी के मुताबिक देर शाम कर्मचारी सेक्टर-1 के ऑटोमेशन आर्ट ऑफिस में अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान दफ्तर में लगा AC फट गया। ऑफिस बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर में है। बताया जा रहा है जब ब्लास्ट हुआ इस दौरान दफ्तर में लगी खिड़की टूटकर नीचे गिर गई। घटना में ऑटोमेशन आर्ट ऑफिस के दो लोग जिनमें एक महिला और एक पुरुष है, दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो दोनों को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों में मशरत खान 26, आरिफ मंजूर खान 48 शामिल है।
बताया जा रहा है इस घटना में कुछ और लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button