देश - विदेश
Waah क्या आइडिया है ! तपती गर्मी से राहत देने चालक ने ऑटोरिक्शा की छत पर बनाया बगीचा…आप भी देखे

नई दिल्ली। राजधानी में इन दिनों गर्मी ने लोगों की हालत खराब करके रख दी है. पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का आंकड़ा छू चुका है. ऐसे में राहगीरों को इस तपती गर्मी से राहत देने के लिए एक ऑटोरिक्शा चालक ने नायाब तरीका खोजा है. उसने अपने ऑटो की छत पर पूरा एक बगीचा बनाया हुआ है.
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले तमाम ऑटोरिक्शा में से महेंद्र कुमार का ऑटो बेहद खास है. जी हां, ऑटो की छत पर बगीचा लगाने का ये नायाब काम उन्होंने ही किया है. महेंद्र कुमार को ऑटो की छत पर बगीचा लगाने का ये आइडिया दो साल पहले पड़ी तेज गर्मियों के दौरान आया. उन्हें लगा कि सूरज की तपन से बचने के लिए ऑटो की छत पर कुछ पौधे लगाए जा सकते हैं. उनका कहना है कि पौधे लगाने के बाद से उनका ऑटोरिक्शा ठंडा रहता है और लोगों को भी गर्मी से राहत मिलती है.
बन गया नेचुरल एसी
महेंद्र कुमार का कहना है कि ऑटो की छत पर लगे ये पौधे उनके लिए नेचुरल एयर कंडीशन की तरह काम करते हैं. पर्यावरण को लेकर ये उनकी अपनी तरफ से की गई एक छोटी सी कोशिश है.
जब दिल्ली की गर्मी सड़क के कोलतार को भी पिघला दे, तब महेंद्र कुमार का ये तरीका लोगों को भा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.