Uncategorized
शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगे 67.65 लाख रुपए

ठाणे। ठाणे जिले में 53 वर्षीय एक व्यक्ति से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग धोखाधड़ी में 67.65 लाख रुपए ठग लिए गए। जालसाजों ने व्यक्ति को हाई रिटर्न का वादा करके शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का लालच दिया था।
आरोपियों ने दिसंबर 2024 में व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए संपर्क किया और एक ट्रेडिंग एप्लिकेशन भी उपलब्ध कराई। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। जनवरी 2025 तक व्यक्ति ने कई ऑनलाइन लेनदेन करके कुल 67.65 लाख रुपए ट्रांसफर किए। पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल तीन आरोपियों की पहचान उनके मोबाइल फोन नंबरों के आधार पर की है और मामले की जांच जारी है।