Chhattisgarh

कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 टूरिस्ट, सभी सुरक्षित

भिलाई। छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई और बिलासपुर से 65 लोग घूमने के लिए कश्मीर गए थे। ये सभी टूरिस्ट अब श्रीनगर में फंसे हुए हैं। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उन्हें रोका गया। खुशकिस्मती से ये लोग वक्त पर पहलगाम नहीं पहुँच पाए, इसलिए सुरक्षित हैं।

इस ग्रुप में 3 साल के बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग तक हैं। ये लोग एक ट्रैवल एजेंसी के साथ ट्रिप पर थे। जैसे ही हमला हुआ, आर्मी ने रास्ते बंद कर दिए और सभी को सुरक्षित जगह पर रोक दिया। टूर ऑपरेटर ममता शर्मा ने बताया कि सभी लोग अब श्रीनगर के एक होटल में हैं और सुरक्षित हैं। होटल वालों ने भी मदद की और सबके लिए कमरों का इंतज़ाम किया।

पर्यटकों ने बताया कि उस दिन काफी डरावना माहौल था। हर तरफ आर्मी थी, एम्बुलेंस आ-जा रही थीं और कोई नहीं जानता था कि आगे क्या होगा। राज्य सरकार भी लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने टूरिस्ट्स से बात की है और मदद का भरोसा दिलाया है। अभी रास्ते बंद हैं, इसलिए ये लोग श्रीनगर से निकल नहीं पा रहे हैं। सभी लोग सरकार से जल्द वापसी की मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button