देश - विदेश

हार्ट फेल से 6 साल के मासूम की मौत, डॉक्टर ने बताई अटैक की वजह

इंदौर। एक छह साल के मासूम बच्चे की कार्डियोरेस्ट से मौत हो गई. हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया कि मायोकार्डिटिस वायरस फैलाने की वजह से मासूम को हार्ट अटैक आया. कारोबारी राहुल जैन का इकलौता बेटा विहान पहली कक्षा में पढ़ता था. परिवार का कहना है कि उसे कमजोरी आने पर दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट किया था.

इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया कि मायोकार्डिटिस वायरस फैलाने की वजह से मासूम को हार्ट अटैक आया था.

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी राहुल जैन का इकलौता बेटा विहान पहली कक्षा में पढ़ता था. परिवार का कहना है कि उसे कमजोरी आने पर दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट किया था. यहां उसे कार्डियक अरेस्ट आया और मौत हो गई. रविवार को उसका इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया. पिता राहुल जैन ने बताया कि विहान दो दिन से अस्वस्थ था. डॉक्टर का कहना है कि हार्ट अटैक किसी भी उम्र में अब देखने को मिल रहा है. कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र चौरसिया का कहना है कि मायोकार्डिटिस वायरल इंफेक्शन होता है इसकी वजह से मांसपेशियों में सूजन आती है और मरीज का हार्ट कमजोर हो जाता है. ज्यादातर केस में शुरुआती ट्रीटमेंट के जरिए रिकवरी हो जाती है. लेकिन कुछ केस में थेरेपी देने के बाद भी लाभ नहीं मिलता. 6 वर्षीय बच्चे विहान जैन के साथ भी ऐसा ही हुआ.

Related Articles

Back to top button