रायपुर। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो कुल 54 फेरे करेंगी। सभी ट्रेनों में सीट कंफर्मेशन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएगी।
डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन
मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) और इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) ट्रेनें 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना चलाई जाएंगी। कोरबा से ट्रेन सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। इतवारी से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव होगा।
बिलासपुर-हडपसर रूट
ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर और 08266 हडपसर से 23 अक्टूबर को चलेगी। इसमें एसी-III में 375, एसी-III इकोनॉमी में 100 और स्लीपर में 18 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया में रुकेगी।
बिलासपुर-यलहंका रूट
22 फेरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और बुधवार को 9 सितंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। विभिन्न तारीखों पर सीटों की उपलब्धता अलग-अलग है, जैसे 30 सितंबर को एसी-II में 1, एसी-III में 349 और स्लीपर में 24 सीटें उपलब्ध।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार और धनबाद रूट
8 और 1-1 फेरे वाली ट्रेनें 27 सितंबर से 2 अक्टूबर और 17-18 अक्टूबर को चलेंगी। इसमें स्लीपर और एसी-III की सुविधा उपलब्ध है। सभी ट्रेनें डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर और रायगढ़ स्टेशनों पर ठहरेंगी।
इस त्योहारी विशेष प्रबंध से यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी और डोंगरगढ़ समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर पूजा स्थल तक सुरक्षित और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित होगी।