
शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट की घटना में संलिप्त 6 माओवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् सीआरपीएफ 231 वी ‘‘ई’’ एवं ‘‘जी’’ कंपनी, यंग प्लाटून एवं थाना का संयुक्त बल ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी की ओर रवाना हुए। इस दौरान कुछ नक्सली सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगे। तभी 6 माओवादी को दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे।
ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी में घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया।
बारसुर से धौड़ाई मार्ग पर घोटिया मोड़ पर 5-5 केजी के दो बम बरामद किए गए । सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान बरामद किा । बीडीएस के टीम ने मौक़े पर ही बम को नष्ट किया। मालेवाही थाना क्षेत्र का मामला है।