छत्तीसगढ़रायगढ़

रेलवे सुरक्षा बल की कार्यवाही, 6 आरोपी को गिरफ्तार

आनंद मिश्रा@बलरामपुर . शिवप्रसाद नगर स्टेशन के नजदीक करीब 95 मीटर तार की चोरी के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर में अज्ञात के विरूद अपराध की पतासाजी के दौरान दिनांक 23 जुन को रेलवे सुरक्षा बल अंबिकापुर के निरीक्षक श्री समीर खलखो, , स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों राम बंजारे तथा लक्ष्मण बंजारे को पकड़ा। आगे पूछताछ करने पर वे बताये कि दिनांक 18 जुन रात में गॉगीकोट गोरेलाल तथा संतू के साथ टेंगनी में बन रहे स्टेशन के पास रेलवे लाईन के उपर लगे तांबा तार को काटकर चोरी किए थे कबाड़ी संजय गुप्ता को फोनकर बुलाकर बेचा। बचे हुए तांबा तार मे से कुछ गोरेलाल तथा संतू ज्यादा रेट में बेचने के लिए अपने साथ लेकर गए।

इसके बाद पुनः दुसरे दिन कबाड़ी संजय गुप्ता को बुलाकर रेलवे से चोरी किया गया कुछ तांबा तार बेचकर प्राप्त रूपये आपस में बांट लिए। कागजी कार्यवाही करने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर कसकेला पतरापारा उनके घर गए। राम बंजारे तथा लक्ष्मण बंजारे के कब्जे छोटे तुकड़े में ओ एच ई तांबा तार को जप्त किया गया।

बलरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र उके के द्वारा कुशल सदस्यों की टीम बनाकर लोकेशन के आधार पर भेजा गया। पुलिस टिम ने सुझबुझ व सर्तकता दिखाते हुए आरोपी संजय गुप्ता को जामवंतपुर में उसके निवास पर धर दबोचा। आरपीएफ की टीम द्वारा बलरामपुर थाना पहुंचकर उक्त आरोपी से पुछताछ किया गया व बलरामपुर थाने से लाकर संजय गुप्ता की निशानदेही पर रामानुजगंज बबलू कुमार सोनी के कबाड़ी दुकान गए। बबलू गुप्ता ने अपना अपराध स्वीकार किया व चोरीत संपत्ति प्रस्तुत की। कागजी कार्यवाही पुर्णकर आरोपीयों को रेलवे न्यायालय बिलासपुर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button